logo

महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बालिका दिवस के अवसर पर गीता देवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

सवाई माधोपुर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 जनवरी 2024 बालिका दिवस के अवसर पर महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा गीता देवी अग्रवाल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
महेन्द्र कुमार ढाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से उन्हें बचाने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों व अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बालिका दिवस मनाया जाता है। देश की बेटी को सशक्त बनाने के लिए हर वर्ष 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। 24 जनवरी को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने शपथ ली थी । देश की बेटी के इस सर्वोच्च पद तक पहुॅचने की उपलब्धि को प्रतिवर्ष याद करने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 24 जनवरी का दिन महत्वपूर्ण माना गया।
साथ ही बताया कि बालिका दिवस का उद्देश्य समाज में लडकियों के साथ हो रहे भेदभाव के मनो भावना को समाप्त करना है। भारत के कई राज्य ऐसे है जहां पर लड़कियों की स्थिति काफी दयनीय है। वहां उन्हें जन्म से पहले ही मार दिया जाता है। इसी जनजागृति हेतु बालिका दिवस मनाया जा रहा है। साथ रालसा एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर राधेश्याम जोगी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल , स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमारी मोड़, कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, दिनेश चंद शर्मा उपप्रधानाचार्य, अध्यापकगण रामोतार सिंह चौहान, अनिता कुमारी वर्मा आदि उपस्थित थे।

3
1428 views